आए दिन सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें वायरल होती रहती हैं

इसी बीच लखनऊ का पीएचडी छात्र सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है

दरअसल, इस छात्रने 1000 से अधिक प्रमाणपत्र प्राप्त कर अनोखा रिकार्ड रच दिया है

सोशल मीडिया पर वायरल छात्र का नाम नीरज प्रजापति है

नीरज वाराणसी का रहने वाला है और उसके पिता एक किसान है

नीरज कहते हैं कि उन्हें प्रमाणपत्र का शौक है

BBAU से बागवानी विभाग से पीएचडी कर रहा है

नीरज का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स शामिल कर लिया गया

वर्ष 2022 में भी गोविंद रामचंद्रन नाम भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था

गोविंद रामचंद्रन 90 प्रमाणपत्र अर्जित किए थे