सोशल मीडिया पर आए दिन चीजे वायरल होती रहती है

कभी हंसी-मजाक के तो कभी सीरियस मुद्दों के वीडियोज

ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चाएं बटोर रहा है

कोरोना काल के बाद से ऑनलाइन पढ़ाई का चलन ज्यादा होने लगा है

इस ऑनलाइन क्लास के दौरान एक छात्र ने टीचर से पूछा

'बिना पढ़ाई किए कैसे SSC-JE की परीक्षा पास कर सकते है

इस अजीब से सवाल का टीचर ने जबरदस्त जवाब दिया

उन्होंने कहा एसी का तापमान 16 कर लीजिए

एक कंबल और अच्छा सा गद्दा लगाकर सो जाइए, आपको नींद आ जाएगी

नींद में आपको अच्छा सपना आएगा जिसमें आप यह परीक्षा पास कर लेंगे