जब भी 8-9 साल के बच्चे से पूछा जाता है

वह बड़ा होकर क्या बनना चाहता है

तो बच्चे, डॉक्टर, क्रिकेटर या पायलट बनने की बात करते है

अब सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है

जिसमें बच्चे से यही सवाल पूछा गया तो

बच्चे ने कहा, वो बड़े होकर पानी पुरी बेचना चाहता है

इसकी वजह पुछने पर लड़का कहता है, पानी पुरी खाने लौंडिया यानी लड़कियां आती हैं

बच्चे का यह जवाब सुनकर वीडियो बनाने वाला शख्स जोर-जोर से हंसने लगा

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @15.rdx नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है

इस पोस्ट पर अबतक 35 लाख से ज्यादा लाइक और कई सारे कमेंट भी मिलें है