घूमने-फिरने वाले लोगों को हमेशा कई चीजों की तलाश होती है

जैसे अच्छे और किफायती होटल

कभी भी घूमने जाना हो तो पहला ख्याल होटल का ही होता है

लेकिन कैसा हो कि कोई होटल आपको फ्री में स्टे करवाए?

जी हां, ऐसा ही एक होटल है जहां यह मजेदार ऑफर मिलता है

यह होटल सिंगापुर में है, जहां आप ठहर सकते हैं

इस होटल का एक नियम है, जो बेहद खास है

यहां बारिश होने पर होटल फ्री स्टे देता है, जिससे आपके दिन की भरपाई हो सके

इसके साथ-साथ आपको फूड और बाकी सर्विस भी मुफ्त मिलती है

इस ऑफर के लिए होटल ने वाउचर सिस्टम रखा है