कितने रुपये में बनती है उर्फी जावेद की एक ड्रेस? सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं इस बार उन्होंने ऐसी ड्रेस बनी, जिसने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया उर्फी की ड्रेस की तारीफ करने वालों में सामंथा रुथ प्रभु का नाम भी शामिल है सामंथा ने उर्फी की तस्वीरों पर फायर इमोजी के साथ Madddddd कमेंट किया है दरअसल, उर्फी ने आर्मर इंस्पायर्ड सफेद और क्रीम कलर की ड्रेस पहनी थी आपने कभी सोचा है कि उर्फी की एक ड्रेस की कीमत कितनी होती है उर्फी जावेद की एक-एक ड्रेस की कीमत हजारों रुपये से शुरू होती है इसके अलावा वह लाखों रुपये की ड्रेस भी एक बार में पहन चुकी हैं बता दें कि फैशन की दुनिया में उर्फी अपना अलग मुकाम बना चुकी हैं