डिवोर्स के बाद इस शख्स ने पत्नी से मांग ली थी किडनी आपने तलाक के कई केस सुनें और देखें होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे केस के बारे बताते हैं जो आम तलाक जैसा नहीं है अकसर आपने देखा होगा की डिवोर्स में सेटलमेंट के तौर पर पति या पत्नी पैसा मांगते हैं ऐसे में अमेरिका का एक केस देखने को मिला जहां डॉ रिचर्ड बतिस्ता ने पत्नी से अपनी किडनी वापस मांगी साथ ही किडनी ना लौटा पाने के 1.2 मिलियन पाउंड मांगे डॉ रिचर्ड बतिस्ता ने 2001 में पत्नी की बीमारी के कारण उन्हें एक किडनी डोनेट की थी यह केस साल 2009 का है जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर अफेयर का आरोप लगाया जहां उन्होंने डिवोर्स के लिए किडनी वापस करने की मांग की थी