सोशल मीडिया पर कुछ भी तुरंत ट्रेंड होने लगता है

हमेशा आपको इन प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा मिलेगा जो आपका ध्यान खींच लेता है

ऐसा ही एक फोटो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

यह तस्वीर एक शादी के कार्ड का है

यह वायरल कार्ड कोई आम कार्ड नहीं है

इसका डिजाइन फैंसी, चमचमाता या फिर तोहफे से भरा नहीं है

ये अनोखा शादी कार्ड आधार कार्ड के थीम पर बना है

हालांकि, ये कार्ड 2018 का है लेकिन इस वक्त ये काफी वायरल है

इस कार्ड को roohaniyat.____ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है

इस पोस्ट को अबतक 11 हजार लोग लाइक कर चुके हैं