डॉली चाय वाला इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हो रहा है

डॉली चाय वाला नागपुर में अपनी चाय की टपरी लगाते हैं

डॉली रजनीकांत के स्टाइल में चाय पिलाते हैं

जिस कारण उनकी चाय की टपरी पर भीड़ लगी रहती है

डॉली चाय वाला रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं

ऐसे में वो लोगों को चाय रजनीकांत के स्टाइल में परोसते हैं

चाय के अलावा डॉली सिगरेट भी बेचते हैं

चाय और सिगरेट खरीदने के बाद डॉली अपने ग्राहकों को गिफ्ट भी देते हैं

गिफ्ट में डॉली ग्राहकों को इलायची देते हैं

इतना ही नहीं डॉली चाय वाले की चाय बिल गेट्स ने भी पी है.