अनंत अंबानी और राधिका के जामनगर में प्री वेडिंग करने की खास वजह है

इसका सीधा कनेक्शन तीन पुश्तों से जुड़ा है

अनंत अंबानी ने बताया कि मेरी दादी जामनगर से हैं

मेरी मां ने पूरा शहर बसाया है

उन्होंने एक- एक ईंट से इसका निर्माण किया है

अनंत अंबानी ने आगे बताया, मैंने बचपन में यहां काफी समय बिताया है

मुंबई मेरा घर है लेकिन मेरा दिल जामनगर में है

इसलिए हमलोगों ने आयोजन स्थल के रूप में जामनगर को ही चुना

अनंत अंबानी, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं

अनंत और राधिका बचपन के दोस्त भी रहे हैं.