सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

इस वीडियो में एक हाथी लड़की पर भड़कते नजर आ रहा है

हाथी को आते देख लड़की उसके करीब जाने की कोशिश करती है

वह हाथी को छूने की कोशिश करती है

हाथी लड़की अपने पास आते देख भड़क जाता है

हाथी सूंड से उसे धक्का देकर जमीन पर पटक देता है

हमला इतना जोरदार होता है कि लड़की काफी दूर जाकर गिरती है

सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

एक यूजर ने लिखा, 'जानवरों को परेशान करने का नतीजा.'

वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'जानवर जब गुस्से में होते हैं तो यही होता है.'