दुनिया में लोग अपनी सुविधाओं के लिए नई तकनीक का सहारा ले रहे हैं

वैसे भी आज के वक्त में बिना तकनीक के नए जमाने की कल्पना करना नामुमकिन है

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है

वीडियो पेरिस का है जिसमें ऑटोमैटिक टॉयलेट क्लीन होता दिख रहा है

टॉयलेट क्लीन होने की इस तकनीक से लोग हैरान हैं

पहले दरवाजा खुद से बंद होता है और फिर कमोड अपने आप फोल्ड होकर साफ हो जाता है

इसके बाद एक तेज पानी के बहाव से टॉयलेट का फर्श भी पूरी तरह से साफ हो जाता है

टॉयलेट का फर्श नेट का बना है जिससे पानी की निकासी के लिए कोई शख्स नहीं रखना पड़ता

टॉयलेट में कैमरा लगा कर दुनिया को यह तकनीक दिखाई गई है

वीडियो को @HowThingsWork नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है