सोशल मीडिया पर रितिक क्रैटज़ेल नाम का शख्स चर्चा का विषय बना हुआ है

रितिक क्रैटज़ेल ने अपने इंय्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है

जिसमें वह स्केटबोर्ड के जरिए मनाली से कन्याकुमारी जा पहुंचे हैं

रितिक क्रैटज़ेल एक प्रोफेशनल स्केटबोर्डर है

जो अपने स्केटबोर्ड और बैग के साथ इस यात्रा पर निकले थे

रितिक क्रैटज़ेल ने अपनी इस यात्रा को 100 दिन में पूरा किया

यात्रा के दौरान रितिक क्रैटज़ेल कई राज्यों से गुजरे

जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इस वीडियो में शेयर करी है

साथ में उन्होनें अपनी स्केटिंग की वीडियो भी शेयर करी है

वीडियो को इंस्टाग्राम पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं.