राजस्थान में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 शहर

राजस्थान ऐसा राज्य है जो इतिहास संस्कृति और शाही ठाठ से भरा हुआ है

यहां की दीवारें भी राजाओं, रानियों और किलों की कहानी सुनाती है

अगर आप इतिहास संस्कृति से रूबरू होना चाहते हैं तो राजस्थान के ये 5 शहर का सफर जरूर कीजिये

पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर अपने किलों, महलों और बाजरों के लिए जाना जाता है हवा महल और आमेर किला यहां की पहचान हैं

झीलों की नगरी उदयपुर राजस्थान का एक खूबसूरत और रॉयल शहर है अपने महलों और शांत झीलों के लिए प्रसिद्ध है

नीले घरों वाला ब्लू सिटी जोधपुर मेहरानगढ किले और उमेद भवन पैलेस के लिए प्रसिद्ध है यहा की गलियों में भी इतिहास बसा हुआ है

कम भीड़भाड़ और शांति चाहने वालों के लिए बूंदी एक छिपा हुआ खजाना है यहां के किले और रंग-बिरंगी गलियां मन मोह लेती है

सोनार किला के नाम से मशहूर जैसलमेर थार के रेगिस्तान की गोद में बसा है ऊंट की सवारी और डेजर्ट कैंपिंग यहां के आकर्षण हैं

राजस्थान के ये शहर न सिर्फ देखने लायक हैं बल्कि महसूस करने के भी है