सूर्य ग्रह को ठीक करना है तो लाल फल, गाजर, सेब और तरबूज का सेवन करना चाहिए.



चंद्रमा ग्रह को सही करना है तो दूध की खीर, दही और पनीर को आहार में शामिल करें.



मंगल ग्रह को सुधारने के लिए मसूर दाल और कंद मूल फलों का सेवन करें.



बुध ग्रह को सही करने के लिए मूंग, हरी सब्जी और पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें.



गुरु ग्रह को ठीक करने के लिए बेसन के लड्डू या केला का सेवन करें.



शुक्र ग्रह को सही करने के लिए दही, घी के साथ मिठाई का सेवन करना सही माना जाता है.



शनि ग्रह को सही करने के लिए उड़द की दाल की खिचड़ी खानी चाहिए.



राहु ग्रह सुधार के लिए मांस, मछली और अंडे का सेवन करें.



केतु ग्रह सुधार हेतु फल और शहद खाएं.