सुबह उठकर सूर्य के दर्शन करने से सूर्य ग्रह ठीक होता है.



ओम का उच्चारण करने से कुंडली में चंद्रमा की दशा ठीक होती है.



गुरु को अच्छा करने के लिए सरसों के तेल का दीपक जलाना सही माना जाता है.



राहु को अच्छा करने के लिए कुत्तों को खाना खिलाना सही माना जाता है.



तुलसी में जल डालने से बुध ग्रह अच्छा होता है.



जिन लोगों का शुक्र खराब है उन्हें अपने घर को साफ रखना चाहिए.



किसी भी गरीब की मदद करने से शनि की दशा ठीक होती है.



पक्षियों को अनाज देने से केतू अच्छा होता है.



जरूरतमंदों को खाना खिलाने से मंगल अच्छा होता है.