शनि आज 28 नवंबर 2025 को

मीन राशि में मार्गी हो चुके हैं.

शनि के मार्गी होते ही कई राशियों के लिए समय

चुनौतीपूर्ण बनने वाला है.

सीधी चाल चलते हुए शनि कुछ जातकों

की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं.

आइए जानते हैं किन राशियों शनि का

मार्गी होने रहेगा चुनौतीपूर्ण.

मिथुन और कन्या राशि को मानसिक तनाव

का सामना करना पड़ सकता है.

वृषभ के लिए पारिवारिक मामलों में

उलझनें बढ़ सकती हैं.

धनु राशि वाले करियर में बाधाओं

का सामना कर सकते हैं.

मीन राशि वाले दबाव और जिम्मेदारियों

के बोझ से घिरे रहेंगे.

ध्यान रखें कि शनि मार्गी होकर अधूरे कामों

को पूरा करने का मौका भी देता है.

इसलिए शनि मार्गी के दौरान धैर्य और

अनुशासन बनाए रखने की जरूरत है.