इन कारणों से चला जाता है स्किन का ग्लो

ज्यादा देर तक AC कमरे में ना रहें

ज्यादा केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचें

इनसे स्किन डैमेज होने की संभावना बढ़ती है

जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएंट्स का इस्तेमाल ना करें

ये स्किन की प्रोटेक्टिव लेयर को खराब करता है

इससे स्किन में ऑउटब्रेक्स हो सकते हैं

बार बार चेहरे को ना धोएं

नाईट टाइम रूटीन को जरूर फॉलो करें

इससे स्किन की ड्राईनेस खत्म होने के साथ ग्लो भी आएगा