सलमान की टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो गयी है

अब सलमान ने अपनी दूसरी फिल्म के बारे में बात की

जूम को दिए इंटरव्यू में सलमान ने कहा कि वे फिल्म द बुल में नजर आएंगे

ये फिल्म शेरशाह के डायरेक्ट विष्णु वर्धन और प्रोड्यूस करण जौहर करेंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान मूवी में फारुख बुलसारा का रोल करेंगे

ब्रिगेडियर फारुख बुलसारा ने ऑपरेशन कैक्टस को लीड किया था

सलमान के करियर की ये फिल्म पहली बायोपिक हो सकती है

इसी के साथ सलमान दबंग, किक और सूरज बड़जात्या की फिल्म भी करेंगे

सलमान टाइगर vs पठान की शूटिंग भी अगले साल से ही शुरू करेंगे

फैंस सलमान की ये अनाउंसमेंट सुनकर बेहद ही एक्ससाइटेड हैं