रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को 1 साल हो गया है

वहीं अब रणबीर कपूर ने अपनी शादीशुदा लाइफ के बारे में बातचीत की

जब एक्टर से पूछा गया कि 2 पॉपुलर एक्टर्स का शादी करना कैसा होता है

रणबीर ने जवाब दिया- हम 6 साल से साथ में हैं

शादी के पहले साल आपको एक-दूसरे की पर्सनैलिटी समझने में वक्त लगता है

एक सक्सेसफुल शादी के लिए आपको रिश्ते पर साथ में काम करना होता है

रणबीर ने आगे बताया कि वह और आलिया बिल्कुल अपोजिट हैं

शॉवर से आने के बाद आलिया तौलिया फ्लोर पर ही छोड़ देती हैं

मैं हमेशा तौलिया उठाकर बास्केट में डालता हूं

मुझे लगता है कि ऐसे ही शादियां चलती हैं