बदलते मौसम में सर्दी- खांसी होना आम बात है

लंबे समय तक इस तरह की खांसी से कई दिक्कतें पैदा हो सकती हैं

इसे ठीक करने के लिए ये पत्ता बनेगा रामबाण इलाज

अडूसा का पौधा

आयुर्वेद में खांसी के लिए इस पौधे के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है

रिसर्च में पाया गया की ये पत्ते एक नैचुरल कफ सिरप की तरह काम करते हैं

ये खांसी और गले की खराश में फायदेमंद होता है

इस पौधे के पत्तों में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिससे बंद नाक भी खुल जाती है

खांसी के कारण छाती में होने वाला भारीपन और बेचैनी भी इससे कम होता है

अस्थमा और साइनस के मरीजों के लिए ये पत्ते फायदेमंद हैं.