रिंकू धवन एक इंडियन एक्ट्रेस हैं

जो हिंदी टेलीविजन सीरीज में अपने काम के लिए जानी जाती हैं

एक्ट्रेस रिंकू की एंट्री बिग बॉस 17 में हुई है

15 फरवरी 1976 को उनका जन्म मुंबई में हुआ था

उन्होंने दूरदर्शन चैनल के टीवी सीरियल स्वाभिमान से टेलीविजन सीरीज में डेब्यू किया था

टीवी सीरियल कहानी घर-घर की में उनका किरदार छाया अग्रवाल के रूप में था

जिसके बाद उन्हें उनके फैंस छाया के नाम से ही जानने लगे थे

अपने ऑन-स्क्रीन भाई किरण कर्माकर से रिंकू धवन ने शादी की थी

जिसके बाद साल 2017 में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया था

उन्होंने 2015 में फिल्म वीरगति में एक्टिंग की थी जो जी5 पर रिलीज हुई थी