पति-पत्नी का रिश्ता प्रेम से बंधा होता है

पुरुषों को हमेशा घर के मुखिया के रूप में दिखाया जाता है

पत्नी वर्किंग हो और उनसे भी ज्यादा कमा रही है तो कई मर्दों का ईगो हर्ट हो जाता है

इसके कारण वो बिना वजह पत्नी पर गुस्सा निकालते हैं और उन्हें नीचा दिखाते हैं

जिंदगी में जब कोई दूसरी औरत आ जाती है तो मर्द को वही सबसे अच्छी लगने लगती है

अगर कोई मर्द कान का कच्चा हो

पत्नी के खिलाफ कही गई बातों पर यकीन करने लग जाए

शकी स्वभाव के मर्द अपनी पत्नी को किसी से भी ज्यादा करीबी बढ़ाते नहीं देख सकते

ऐसे पतियों का टॉक्सिक नेचर बाहर दिखने लगता है

शकी होने के कारण वो पत्नी को मेंटल और इमोशनल टॉर्चर करना शुरू कर देते हैं