कई लोगों के चेहरे पर कम उम्र में ही झुर्रियां आने लगती हैं

इससे चेहरे पर बुढ़ापा झलकने लगता है

आइए जानते है कम उम्र में चेहरे पर झुर्रियां क्यों पड़ती है

धूप में अधिक समय बिताना

अधिक मात्रा में चीनी का सेवन करना

हर वक्त तनाव में रहना

स्मोकिंग करना

प्रदूषण वाले वातावरण में वक्त बिताना

स्किन का ड्राई रहना

पूरी नींद न लेना.