ये थे मुगल काल के मुख्य अधिकारी

दीवान- इनकी जिम्मेदारी राजस्व और वित्त विभाग संभालना था

वजीर-ए-तफविज- इनके जिम्मे असीमित अधिकार थे

वजीर-ए-तनफीज- इनके जिम्मे सीमित अधिकार थे

दीवान-ए-तन- इनकी जिम्मेदारी साम्राज्य की जागीर और वेतन संबंधी कार्य को देखना था

दीवान-ए-वायुता- ये कारखानों के आदमी और खर्चों का काम देखते थे

दीवान-ए-मुस्तौफी- ये मुगल काल में आय और खर्च का निरीक्षण करने वाले अधिकारी थे

मीर बख्शी- यह सैन्य विभाग का प्रमुख था

काजी-उल-कुज्जात- यह प्रांत और नगरों मे काजियों की नियुक्ति करते थे

मुहतसिब- इसके जरिए शरीयत के खिलाफ काम करने वालों को रोकना था