लिथियम का प्रयोग अक्सर बैटरी बनाने के लिए किया जाता है

आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में भी इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है

कुछ समय पहले भारत में जम्मू कश्मीर में लिथियम का एक बड़ा भंडार मिला था

कहा जाता है ये भारत में लिथियम की मांग को पूरा करने में मददगार होगा

ये भंडार जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में मिला था

यहां करीब 5.9 मिलियन टन लिथियम रिजर्व मिला है

अभी तक भारत लिथियम के लिए पूरी तरह से चीन पर निर्भर था

कहा जाता है इस खोज के बाद चीन का एकाधिकार खत्म होगा

इसके बाद भारत में लिथियम का उपयोग 2.6 GWh से 116 GWh तक बढ़ सकता है

साथ ही में इससे इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री को भी फायदा होगा जिससे वाहन काफी सस्ते होने की उम्मीद है.