गश्मीर महाजनी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें वो कितने पढ़े-लिखे हैं



गश्मीर महाजनी ने छोटे पर्दे पर 1985 में 8 जून को डेब्यू किया था



गश्मीर महाजनी ने अपनी स्कूलिंग Abhinava Vidyalaya English Medium से पूरी की



उसके बाद गश्मीर ने Brihan Maharashtra College Of Commerce में एडमिशन लिया



यहां से गश्मीर ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की



गश्मीर महाजनी शादीशुदा हैं, उन्होंने गौरी देशमुख संग शादी की है



गश्मीर एक बेटे के पिता भी बन चुके हैं



मराठी एक्टर रविंद्र महाजनी के बेचे हैं गश्मीर



टीवी सीरियल्स के अलावा गश्मीर कई मराठी फिल्मों में नजर आ चुके हैं



गश्मीर पानीपत मूवी में भी दिखाई दे चुके हैं