टीवी की दुनिया का पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो है
इस शो को कपिल शर्मा ने अपने फनी अंदाज खास बनाया है
वहीं ऑडियंस के तौर पर हर कोई इस शो को लाइव देखना चाहता है
अपने स्टार के उन अंदाज को देखना चाहता है जिसके वो दिवाने है
लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि शो देखने कैसे जाए
आपको बता दे कि शो में एंट्री के लिए केवल पास की जरूरत होती है
शो के शूटिंग से एक दिन पहले स्टूडियो जाना होता है
वहां अपको बिना किसी चार्ज के एंट्री टिकट दी जाती है
इसके अलावा ईमेल के जरिए शो के मेकर्स से पास के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं