फवाद खान के इन 5 बेस्ट रोमांटिक शोज, अभी देख डालें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: fawadkhan81

पाकिस्तानी एक्टर फवाद कान की फैन फॉलोइंग केवल पाकिस्तान में ही नहीं,बल्कि भारत में भी है

इनको पाकिस्तान का शाहरुख खान भी कहा जाता है

Image Source: fawadkhan81

टीवी सीरियल हो या फिल्में,इन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई है

Image Source: fawadkhan81

ऐसे में हम आपके लिए इनके बेस्ट 5 रोमांटिक शोज की लिस्ट लेकर आए हैं

Image Source: fawadkhan81

जिंदगी गुलजार है, में लोगों को इनकी और कशफ मुर्तजा की लव स्टोरी व नोंक-झोंक काफी पसंद आई थी

Image Source: imdb

शो हमसफर में फवाद खान ,माहिरा खान के साथ नजर आए थे

Image Source: imdb

फवाद खान की 'बेहद' एक टेली फिल्म थी,जिसे इंडियन दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था

Image Source: imdb

शो अरमान में आमना शेख के साथ फवाद की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था

Image Source: imdb

दास्तान में पाकिस्तान और भारत के बंटवारे की बात की गई थी,जो दर्शकों को काफी अच्छी लगी थी

Image Source: imdb