बिपाशा बसु के पति की बेवफाई से बुरी तरह टूट गई थी ये हसीना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @barkhasengupta

टीवी से लेकर फिल्मों में काम कर चुकीं बरखा बिष्ट ने एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता से शादी की थी

Image Source: @barkhasengupta

हालांकि अब दोनों का तलाक हो चुका है

Image Source: @barkhasengupta

हाल ही में बरखा ने बताया कि उन्होंने करण सिंह ग्रोवर को डेट किया था, दो साल दोनों रिश्ते में थे

Image Source: @barkhasengupta

उन्होंने कहा कि करण बहुत दयालु हैं और यही बात उन्हें पसंद आई थी और वह बहुत अच्छे दिखते हैं, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता

Image Source: @barkhasengupta

उस वक्त एक्ट्रेस 23 साल की थीं और उनका करण से ब्रेकअप पहला हार्टब्रेक था

Image Source: @barkhasengupta

हम दोनों के रास्ते अलग हो गए, हम अलग-अलग लोगों के बीच बड़े हो रहे थे

Image Source: @barkhasengupta

वह मुझसे दो साल छोटे थे तो ये सब चीजें बीच में आ गईं और फिर सब खराब हो गया, वह काफी नटखट है

Image Source: @barkhasengupta

बरखा ने बताया कि इंद्रनील सेन गुप्ता से उनकी मुलाकात टीवी शो 'प्यार के दो नाम, एक राधा एक श्याम' से सेट पर हुई थी

Image Source: @barkhasengupta

17 घंटे हम काम करते थे और उसमें से 14 घंटे हमारा रोमांटिक सीन होता था और यहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हुई थी

Image Source: @barkhasengupta