एपिसोड की शुरुआत में कावेरी आएगी और होली मनाने को मना कर देगी

और तो और विद्या से उसकी सारी जिम्मेदारी लेकर रूही और मनीषा को दे देगी

इस बात से विद्या काफी हर्ट होगी और अरमान-अभीरा उसे संभालेंगे

बाद में मनीषा भी आकर उसका मूड अच्छा कर देगी

घर में बच्चे होली खेलने की जिद करेंगे

जहां रूही आकर अभीरा की बुराई करना शुरू कर देगी

ये देख अभीरा परेशान होगी जो अरमान को बर्दाश्त नहीं होगा

और वो रूही को सुनाना शुरू कर देगी

रूही के साथ-साथ सभी घरवालों की बोलती अरमान ही बंद करेगा

रात में अरमान-अभीरा साथ में अकेले होली मनाएंगे