एपिसोड की शुरुआत में माधव अभीरा से बात करेगा

और कहेगा कि अरमान के साथ वापिस जाने से पहले थोड़ा सोच ले

वो अरमान की सारी गलतियां गिनेगा और कहेगा कि वो जिम्मेदारियों से झुका है

माधव अभीरा को ये भी बोलेगा कि अरमान को पहले वो थोड़ा परख ले

घर में दादी सा के सामने काजल अभीरा-अरमान का सच बताने की सोचेगी

जहां संजय उसे रोक लेगा और उससे एक दिन का टाइम मांगेगा

अरमान खुशी से झूमता हुआ अभीरा के पास जाएगा जहां माधव उसे रोक लेगा

लेकिन फिर भी वो अभीरा के पास जाकर अपने प्यार का इजहार करेगा

अभीरा माधव की बात याद कर के उसे वहां से जाने को कहेगी

और ये बोलेगी कि अब वो उस पर विश्वास नहीं करती है