ये रिश्ता.. के नए सीजन का प्लॉट लोगों को पसंद नहीं आ रहा है

सीरियल में आजकल अरमान- रूही की सगाई दिखाई जा रही है

और अभीरा पैसों की कमी के कारण मुश्किलों से जूझ रही है

ऐसे में लोग हर दिन कहानी में कुछ नई गलती निकाल रहे हैं

रेडिट में भी एक यूजर ने कहानी में ढेरों प्लॉट होल्स निकाले

उन्होंने कहानी में अक्षरा की एक मां के तौर पर कईं गलतियां निकाली

उन्होंने कहा कि अक्षरा ऐसे ही किसी आदमी के भरोसे बेटी कैसे छोड़ सकती हैं

उनके मुताबिक अक्षरा को मरने से पहले अभीरा को सच बता देना चाहिए था

ताकि अभीरा को भी अच्छी लाइफ मिले और वो परिवार के साथ रहे

उन्होंने ये भी पूछा कि क्या अभीरा के लिए अक्षरा ने कुछ सेविंग्स भी नहीं रखीं