मोहसिन खान को ये रिश्ता में कार्तिक से रोल से खूब फेम मिला

शिवांगी जोशी संग उनकी केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद भी आती है

लेकिन शो के बाद से उन्हें कहीं ढंग से देखा नहीं गया

और मोहसिन के ऐसे गायब होने से उनके फैंस भी काफी परेशान थे

सिद्धार्थ कानन के इंटरव्यू में उन्होंने गायब होने की वजह बताई

उन्होंने कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि ये ब्रेक इतना लंबा हो जाएगा

पिछले साल उनकी हेल्थ खराब थी और दादा की भी डेथ हो गई

अब फिलहाल आयुर्वेदिक इलाज चल रहा है तो काफी आराम है

उन्होंने ये भी कहा कि ब्रेक के दौरान उन्होंने वापिस लिखना शुरू कर दिया

और अगली बार से वे कोशिश करेंगे कि ब्रेक इतना लंबा न जाए