ये रिश्ता के आने वाले एपिसोड्स में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा

अरमान अभिरा पर उसकी फाइल चोरी-छुपे पढ़ने का आरोप लगाएगा

और कहेगा कि कि केस को जीतने के लिए वो इतना गिर गई है

इस बात से अभिरा के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचेगी

अरमान कह देगा कि कुछ समय वे एक दूसरे से दूर रहे तो बेहतर है

जिसपर अभिरा कहेगी कि एक साल के अंदर-अंदर दोनों अलग हो जाएंगे

वहीं अरमान रूही को मानव से शादी करने को कहेगा

जिसपर रूही का दिल टूट जाएगा और वो बदला लेने की सोचेगी

हिंदुस्तान के मुताबिक बदले में रूही शादी के लिए हां कह देगी

और रूही की शादी के दिन ही रोहित लौट आएगा और जबरदस्त ड्रामा होगा