ये रिश्ता...में अब अरमान-अभिरा के बच्चे पर अपना हक जमाएगी रूही

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rohitpurohit

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी हंगामा देखने को मिल रहा है

Image Source: starplus

अपकमिंग एपिसोड्स में और भी कई हंगामें देखने को मिलने वाले हैं

Image Source: imdb

सीरियल में दिखाया जाएगा कि रूही धीरे-धीरे अब अरमान के प्यार में पड़ रही है

Image Source: garvita_ig

वहीं दूसरी तरफ अरमान रूही को रामनवमी की पूजा के लिए गोयनका हाउस लेकर आता है

Image Source: rohitpurohit_08

इस दौरान वहां कुछ महिलाएं रूही को विधवा होने को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाती हैं

Image Source: garvita_ig

तभी अरमान वहां की उन औरतों की क्लास लगा देगा

Image Source: rohitpurohit

आगे दिखाया जाएगा कि रूही अरमान से ऑबसेस्ड हो जाएगी,जिसे देख अभिरा चिढ़ने लगेगी

Image Source: garvita_ig

रूही अब अरमान के बच्चे पर भी अपना हक जमाने लगेगी

Image Source: rohitpurohit_08

वो अपकमिंग एपिसोड में रूही दक्ष को अरमान की फोटो दिखाकर पापा बोलना सिखाएगी

Image Source: garvita_ig

रूही अरमान को ही अपना सब कुछ मान बैठेगी,जिसको देखकर विद्या टेंशन में आ जाएगी

Image Source: rohitpurohit_08