गौरव खन्ना से पहले इन 4 एक्टर्स ने ठुकराया था 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का रोल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: gauravkhannaofficial

इन दिनों गौरव खन्ना काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं

Image Source: gauravkhannaofficial

हाल ही में उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सीजन 1 का खिताब अपने नाम किया है

Image Source: gauravkhannaofficial

अब वहीं ये भी खबर आ रही है कि गौरव खन्ना फिर से सीरियल अनुपमा में नजर आने वाले हैं

Image Source: gauravkhannaofficial

दरअसल गौरव से पिंकविला इंटरव्यू में सवाल किया गया था उनके शो में वापसी को लेकर

Image Source: gauravkhannaofficial

इस सवाल पर उन्होंने घुमाफिरा कर जवाब दिया

Image Source: gauravkhannaofficial

अब लोग अनुमान लगा रहे हैं कि गौरव खन्ना अनुपमा में दोबारा दिखने वाले हैं

Image Source: gauravkhannaofficial

लेकिन आपको ये जान कर बहुत आश्चर्य होगा कि अनुपमा के लिए गौरव खन्ना पहली पसंद नहीं थे

Image Source: gauravkhannaofficial

अनुज कपाड़िया के लिए मेकर्स की पहली पसंद एक्टर गुरमीत चौधरी थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया था

Image Source: guruchoudhary

करण पटेल को भी ऑफर हुआ था अनुज कपाड़िया का रोल लेकिन उन्होंने भी नहीं किया

Image Source: karan9198

एक्टर अरहान बहल को भी अनुपमा का ऑफर मिल चुका है

Image Source: arhaanbehll

वहीं अनुपमा के मेकर्स ने गौतम गुलाटी को भी अप्रोच किया था

Image Source: welcometogauthamcity