ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान, अभिरा पर भड़केगा

दादी सा से मीडिया सवाल करेगी जिसके बाद दादी सा घबरा जाएंगी

अरमान मीडिया से बदतमीजी करेगा अभिरा को चोर कहेगा

अभिरा अरमान से पूछेगी कि उसने ऐसा क्या किया है

अरमान कहेगा कि अभिरा ने जमीन के पेपर्स देव को दिए हैं

अभिरा अपनी बात रखने की कोशिश करेगी लेकिन अरमान नहीं सुनेगा

अभिरा पौद्दार हाउस से भाग जाएगी

फूफा सा कहेंगे कि अब अभिरा का इस घर में रहना मुश्किल है

सवाल उठता है कि क्या सच में अभिरा ने वो पेपर्स देव को दिए हैं

इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड्स देखने होंगे