रियलिटी शो बिग बॉस 9 फेम प्रिया मलिक जल्द ही मां बनने वाली हैं

अब वह अपने पहले बेबी के आने का इंतजार कर रही हैं

आज यानी 14 मार्च को प्रिया की गोद भराई समारोह थी

जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने फैंस के साथ भी शेयर की हैं

तस्वीरों में प्रिया हाथों में गणेश जी और मां सरस्वती का सॉफ्ट टॉय गोद में लिए दिखीं

सेरेमनी में प्रिया पिंक कलर का शुद्ध रेशमी सलवार कमीज पहनें पूजा करते दिखीं

इस दौरान एक्ट्रेस और उनके पति करण को कार्यक्रम में खूब एंजॉय करते देखा गया

वहीं करण ब्लू कलर के सूती कुर्ता-पायजामा के साथ प्रिंटेड सदरी में बेहद डैशिंग लग रहे थे

तस्वीरें शेयर करते हुए प्रिया ने प्यारा सा कैप्शन लिखा

भगवान, दोस्तों, परिवार, धूप, हंसी, गोल गप्पे और नारियाल पानी से घिरे हुए

इससे बेहतर गोदभराई सेरेमनी की उम्मीद नहीं की जा सकती थी

आगे प्रिया ने लिखा उन सभी को धन्यवाद जो आए और हमें आशीर्वाद दिया