अरमान-अभिरा और रूही की जिंदगी में आने वाला है तूफान, चौंका देंगा आने वाला ट्विस्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में बेहद हंगामा मचाने वाली है

Image Source: Insta/samridhiishuklaofficial

शो में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है

Image Source: Insta/samridhiishuklaofficial

इस तरह अरमान, अभिरा और रूही की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी

Image Source: IMDb

एक तरफ जहां अरमान की पजेसिवनेस रूही के लिए परेशानी बनती नजर आ रही है

Image Source: Insta/rohitpurohit08

वहीं अभिरा उसे समझा-समझाकर परेशान हो गई है

Image Source: Insta/samridhiishuklaofficial

इसी बीच रूही पोद्दार हाउस से भाग जाती है तो वहीं अरमान और अभिरा भी उसके पीछे गोयनका हाउस पहुंच जाते हैं

Image Source: Insta/samridhiishuklaofficial

इसी बीच अरमान और अभिरा जब बात कर होंगे तो अरमान को अक्षरा का सामान मिलेगा

Image Source: Insta/samridhiishuklaofficial

जिसके बाद अभिरा अपनी मम्मी अक्षरा को याद करके रोने लगेगी

Image Source: Jio Hotstar

अरमान और अभिरा को अक्षरा की पुरानी डायरी मिलेगी जिसे पढ़कर अभिरा बुरी तरह से हिल जाएगी

Image Source: Jio Hotstar

अभिरा को पता चलेगा कि आरोही की मौत अक्षरा की वजह से नहीं बल्कि रूही की वजह से हुई थी लेकिन उस वक्त रूही 5 साल की थी

Image Source: Insta/samridhiishuklaofficial

इसके बाद अक्षरा और अरमान रूही से ये बात छुपाने का फैसला लेंगे

Image Source: Insta/samridhiishuklaofficial