रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना को पछाड़ ये हीरो बना टीवी का हाईएस्ट पेड एक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-sharadkelkar

टीवी जगत में सबसे मोटी कमाई करने वाले एक्टर्स को अब इस सितारे ने मात दे दी है

Image Source: insta-sharadkelkar

ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि शरद केलकर हैं जो लंबे वक्त के बाद टीवी पर दिखने जा रहे हैं

Image Source: insta-sharadkelkar

शरद केलकर टीवी शो तुम से तुम तक में दिखेंगे

Image Source: insta-sharadkelkar

इस सीरियल के लिए शरद मोटी फीस चार्ज कर रहे हैं

Image Source: insta-sharadkelkar

फिल्मीबीट के मुताबिक शरद एक एपिसोड के लिए 3.5 लाख रुपए ले रहे हैं

Image Source: insta-sharadkelkar

टीवी चैनल शरद से भरोसा लगाए हुए है कि वो ज्यादा व्यूज ला सकते हैं

Image Source: insta-sharadkelkar

इस फीस के बाद शरद केलकर टीवी पर सबसे ज्यादा पैसा वसूलने वाले एक्टर बन गए हैं

Image Source: insta-sharadkelkar

इससे पहले रूपाली गागुंली सबसे ज्यादा 3 लाख फीस लेने वाली एक्ट्रेस थी

Image Source: insta-rupaliganguly

रूपाली के बाद गौरव खन्ना 1.5 लाख और हर्षद चोपड़ा 1 लाख रुपये लेते थे

Image Source: insta-rupaliganguly/gourav khanna