रोहित से दूर हो तड़पी रूही, कही ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @garvita.ig

हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से एक वीडियो सामने आया है

Image Source: @garvita.ig

गर्वित सिंधवानी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि तुम्हारे प्यार ने रूही की जिंदगी को बदल कर रख दिया

Image Source: @garvita.ig

आगे लिखा है तुमको पता है कि मैं यह रील ही बनाने वाली थी मैं इन सीन्स के बारे में पूरी तरह से भूल चुकी थी

Image Source: @garvita.ig

हालांकि देर होने से पहले ही मैंने ये रील फैंस के साथ शेयर करदी है

Image Source: @garvita.ig

आगे लिखा कि यह बात सच है कि मैं बहुत आलसी हूं

Image Source: @garvita.ig

इस वीडियो में गर्वित सिंधवानी रोमित राज के साथ रोमांस करती हुईं झूमती नजर आ रही हैं

Image Source: @garvita.ig

रूही और रोहित का यह अंदाज देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं

Image Source: @garvita.ig

फैंस का कहना है कि वह गर्विता सिंधवानी और रोमित राज की जोड़ी को बहुत मिस करने वाले हैं

Image Source: @garvita.ig

बता दें कि ये रिश्ता में रोहित का किरदार निभाने वाले रोमित राज की शो में डेथ हो चुकी है

Image Source: @garvita.ig