राही ने अनुपमा को दी राघव से दूर रहने की सलाह, प्रेम के दुश्मन ने बर्बाद की ये चीजें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @Tellychakkar

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मोहित ख्याति और पराग कोठारी का आशीर्वाद लेता है

Image Source: @directorskutproduction

दूसरी तरफ राघव की मां अनुपमा को कहती है कि राघव को दुनिया का सामना करना सिखाए

Image Source: youtube grab

आप देखेंगे कि प्रेम और राही कोठारी हाउस छोड़कर चले जाते हैं

Image Source: @Tellychakkar

तब पराग कोठारी सिक्योरिटी को मोहित पर नजर रखने की बात करता है

Image Source: @Tellychakkar

इसके बाद प्रेम राही अनुपमा से मिलते हैं और उसे राघव से दूर रहने को बोलते हैं

Image Source: youtube grab

इस दौरान प्रेम के पास पुलिस स्टेशन से कॉल आता है जो राही के हमलावर की जानकारी देते हैं

Image Source: @Tellychakkar

उधर मोहित अपनी बातों से गौतम को इंप्रेस करने की कोशिश करेगा और खुद को पराग का फैन बोलेगा

Image Source: youtube grab

आप देखेंगे कि ख्याति प्रेम को ही अपना बेटा बताती है यह बात मोहित सुनकर गुस्से में कांच की बोतल तोड़ देता है

Image Source: youtube grab

बाद में आप देखेंगे कि एक शख्स प्रेम की सारी फेवरेट चीजें जला देता है जिसे देखकर सब शॉक्ड हो जाते है

Image Source: youtube grab