ये रिश्ता में अभीर कियारा से रचाएगा शादी,अभिरा-अरमान होंगे गुस्से से लाल पीले

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @tellychakkar

ये रिश्ता में अरमान और अभिरा के साथ सभी लोग चारु के लिए टेंशन में हैं

Image Source: @directorskutproduction

तभी मनीष गोयनका का गुस्सा निकलेगा और वह सबको खूब सुनाता है

Image Source: @tellychakkar

इसी बीच अभिरा आकर अपने बी नानू को रोक देती है

Image Source: @tellychakkar

फिर वह कावेरी पोद्दार को सुनाते हुए दोगलेपन का टैग दे देता है

Image Source: @tellychakkar

इसके बाद चारु का भाई सबको एक चिट देता है जिसमें चारु ने लिखा है कि वह शादी छोड़कर जा रही है

Image Source: @tellychakkar

ये सुनकर अभीर लाल पीला हो जाता है और गुस्से में कियारा से शादी कर लेता है

Image Source: @tellychakkar

दादी का गुस्सा अभिरा पर फूटता है और वह उसे खूब सुनाती है

Image Source: @directorskutproduction

अरमान अभिरा की साइड लेता है फिर दादी अरमान को गंदा खून बोल कर बुरा भला कहती हैं

Image Source: @tellychakkar

ये सुनकर अभिरा चुप नहीं रहती है और कहती है कि आपने अरमान को कभी अपना पोता नहीं माना

Image Source: @tellychakkar

इसी बीच अभीर-कियारा शादी करके आ जाते हैं फिर अभिरा और अरमान उनपर खूब गुस्सा होते हैं

Image Source: @tellychakkar