दीपिका कक्कड़ ने क्विट किया सेलिब्रेटी मास्टरशेफ, ये वजह आई सामने

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ms.dipika

दीपिका कक्कड़ को फैंस लंबे समय के बाद टेलिविजन पर दोबोरा देख पाए थे

Image Source: imdb

दीपिका सोनी टीवी के इस कुकिंग शो सेलिब्रेटी मास्टरशेफ में दिखाई दे रही थीं

Image Source: ms.dipika

इस शो में गौरव खन्ना,तेजस्वी प्रकाश जैसै कई सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रहे थे

Image Source: ms.dipika

कुछ दिनों पहले होली एपिसोड की शूटिंग हुई थी, जिसमें दीपिका नजर नहीं आई थीं

Image Source: ms.dipika

ऐसे में अब खबर है कि दीपिका ने इस शो अलविदा कह दिया है

Image Source: ms.dipika

उनके शो छोड़ने की ऑफिशियल कंफर्मेशन अभी नहीं हुई है

Image Source: ms.dipika

लेकिन गॉसिप्स टीवी के मुताबिक उनके शो छोड़ने की वजह उनके कंधे के पास हुई इंजरी है

Image Source: ms.dipika

कुछ दिनों पहले ही दीपिका और उनके पति शोएब ने अपने यूट्यूब व्लॉग में भी अपनी इंजरी की जानकारी दी थी

Image Source: ms.dipika

उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने दीपिका को कुछ दिन आराम करने के लिए कहा है

Image Source: ms.dipika

अब दीपिका की शो में वापसी होगी या नहीं ये कन्फर्म नहीं है

Image Source: ms.dipika