टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है

शो में रुही का किरदार निभाने वाली प्रतीक्षा होनमुखे को सीरियल से बाहर कर दिया गया है

ये रिश्ता क्या कहलाता है को प्रतीक्षा होनमुखे के बाद अब नई रूही मिल गई है

प्रतीक्षा होनमुखे को शो से निकालते ही नई एक्ट्रेस को कास्ट कर लिया है

गार्विता साधवानी नई रूही बनी हैं

उन्होंने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है

गर्विता इससे पहले टीवी शो मैं हूं अपराजिता,बातें कुछ अनकही में नजर आ चुकी हैं

गार्विता साधवानी बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हैं

एक्ट्रेस म्यूजिक वीडियो में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं

गर्विता साधवानी ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है