राहुल सुधीर को इश्क में मरजावां से काफी फेम मिला

हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की

राहुल ने बताया कि वे बचपन से ही बास्केटबॉल खेलते आए थे

और बड़े होकर एक्टर बनने के बाद भी उन्होंने इसे जारी रखा

18-20 घंटे के शूट के बाद भी वो आकर बास्केटबॉल खेलते थे

और एक दिन खेलते-खेलते उनको वहां चोट लग गई

और 6 महीने के अंदर अंदर उन्हें 2 स्लिप डिस्क हो गईं

डॉक्टर ने राहुल को 1 साल तक के लिए बेडरेस्ट की सलाह दी

और इसी 1 साल के दौरान उनके हाथ से कईं शोज छूट गए

खतरों के खिलाड़ी जैसे शो को भी अपनी हेल्थ के कारण उन्हें मना करना पड़ा