ये रिश्ता में आएगा 6 साल का लीप,ये बच्ची बनेगी अरमान-अभिरा की बेटी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: abhimaan_1

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं

Image Source: abhimaan_1

अब ये शो एक नए धमाके के लिए तैयार है, जल्द ही सीरियल में 6 साल का लीप आने वाला है

Image Source: abhimaan_1

लीप के बाद अरमान और अभिरा की लाइफ में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा

Image Source: abhimaan_1

रिपोर्ट के के मुताबिक, लीप के बाद दिखाया जाएगा कि पूकी बड़ी हो गई है

Image Source: abhimaan_1

रिपोर्ट के अनुसार लीप के बाद अरमान और अभिरा भी एक दूसरे से अलग हो गए होंगे

Image Source: abhimaan_1

जहां अरमान पोद्दार हाउस में अपनी बेटी के साथ रहेगा

Image Source: abhimaan_1

वहीं अभीरा कहीं और नए सिरे से अपनी जिंदगी जी रही होगी

Image Source: abhimaan_1

आपको बता दें सीरियल में पूकी का किरदार उर्वा रुमानी निभाएंगी

Image Source: abhimaan_1

ये रिश्ता की टीआरपी को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिर से हाई वोल्टेज ड्रामा क्रिएट करने का सोच लिया है

Image Source: abhimaan_1