लिव-इन में रहने के लिए इन्होंने अलग-अलग फ्लैट खरीदे, फिर आपस में मिलाकर बना लिया बड़ा घर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: alygoni

टीवी एक्टर गोनी और एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन एक प्यारा टीवी कपल है

Image Source: alygoni

डेटिंग के सालों बाद अब दोनों ने साथ में लिवइन में रहने का फैसला किया है

Image Source: alygoni

बता दें कि ये फैसला लेने में उन्हें डेढ़ साल लगा है

Image Source: alygoni

दोनों ने पहले अच्छे से बात की और सब सोच समझकर फैसला लिया

Image Source: alygoni

उन्होंने दो 3 बीएचके फ्लैट खरीदे और उन्हें मिलाकर एक बड़ा घर बनाया

Image Source: alygoni

अली का एक साइड होगा और जैस्मिन का एक साइड, बीच में दोनों का किचन और हॉल शेयर होगा

Image Source: alygoni

दोनों ने अपनी-अपनी आदतों का ध्यान रखते हुए घर बनाया है

Image Source: alygoni

अली को घर ढूंढते समय भेदभाव झेलना पड़ा था

Image Source: alygoni

अली ने कहा कि उनका और जैस्मिन का रिश्ता दोस्ती जैसा है इसलिए साथ रहना आसान है

Image Source: alygoni