ये रिश्ता में नायरा की भूमिका निभा शिवांगी जोशी ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

शिवांगी बेशक आज छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं

लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था

शिवांगी ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब पहली बार मुंबई आई थी तो वो रोने लगी थी

जहां वो रुकने गई थी, वहां का माहौल बहुत अलग था, जो उन्होंने पहले नहीं देखा था

वहां एक ही कमरे में जिस तरह से लोग रहते थे, वो अजीब था

छोटे शहरों में बड़े-बड़े घर होते हैं, मैं और मम्मी पहली बार ट्रेन से आए थे और रात का वक्त था

हमें बोला गया फलां जगह रहना है, वो एक छोटा सा कमरा था, जहां पहले से चांर लड़कियां रह रही थीं

वहां पर मुझे और मेरी मम्मी को भी रहना था, ये देखकर मैं परेशान हो गई थी, बहुत अंधेरा था वहां

उस वक्त मैं 14-15 साल की थी, अगले दिन पता करके हम दूसरी जगह शिफ्ट हो गए