हर्षद चोपड़ा टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर में शुमार हैं

अभिनेता ने कई हिट सीरियल्स में काम किया है जिसमें ये रिश्ता क्या कहलाता है भी शामिल है

इस सीरियल में हर्षद ने अभिमन्यु का किरदार निभाकर ऑडियंस का प्यार कमाया था

शो में उनके अपोजिट प्रणाली राठौड़ के साथ एक्टर के अफेयर्स के चर्चे शुरू हो गए

हालांकि कई इंटरव्यूज में दोनों ने एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया

अब हर्षद चोपड़ा की शादी की खबरें सुर्खियों का हिस्सा है

ABP संग इंटरव्यू में एक्टर के पापा से बेटे की शादी को लेकर सवाल किया गया

हर्षद के पिता ने कहा उनके लिए उनका बेटा हमेशा छोटा बच्चा ही रहेगा

लेकिन अब उसके चेहरे पर आई सफेद दाढ़ी इशारा कर रही हैं कि हर्षद को शादी कर लेनी चाहिए

एक्टर के पिता उनकी शादी को लेकर एक्साइटेड हैं और जल्द उन्हें दूल्हा बनते देखना चाहते हैं